¡Sorpréndeme!

New Year 2023: नए साल का पहला सूर्योदय, सामने आया खूबसूरत वीडियो | वनइंडिया हिंदी *News

2023-01-01 142 Dailymotion

नए साल का आगाज हो गया है. रात भर चले जश्न के बाद 2023 का पहला सूर्योदय हो चुका है. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से साल के पहले सूर्योदय की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा ब्रिज से नए साल के पहले सूर्योदय की तस्वीर बेहद खूबसूरत है. नया साल लोगों के लिए नई उमंग लेकर आया है.साल का पहला सूर्योदय बेहद खास माना जाता है क्योंकि नए साल का उगता सूरज हम सभी के मन में एक नई उम्मीदों की किरण लेकर आता है.

happy new year, first sunrise 2023, sunrise photos, sun photo, photo of sunrise, new year 2023, sunrise in india,पहला सूर्योदय 2023, सूर्योदय की तस्वीरें, सूरज की तस्वीर, सूर्योदय की तस्वीर, नया साल 2023, happy new year 2023, happy new year wish, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज

#NewYear2022 #NewYearSunrise